Two Militants Arrested in Manipur Weapons and IEDs Seized मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Militants Arrested in Manipur Weapons and IEDs Seized

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। थोइदम सुरेश सिंह और सलाम मालेमंगनबा सिंह को क्रमशः जिरीबाम और बिष्णुपुर जिलों से पकड़ा गया। इसके साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में एक प्रतिबंधित संगठन के दो उग्रवादियों को दो जिलों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के उग्रवादी थोइदम सुरेश सिंह उर्फ ​​लेम्बा (34) को रविवार को जिरीबाम जिले के निंगसिंगखुल से गिरफ्तार किया। संगठन के एक अन्य उग्रवादी सलाम मालेमंगनबा सिंह उर्फ ​​वांगलेन (23) को शनिवार को बिष्णुपुर जिले से पकड़ा। इस बीच, पुलिस ने टेंग्नौपाल जिले में आईईडी और हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा जब्त कर लिया। शनिवार को मोलनोम-सेनाम इलाके से यह जखीरा मिला। आईईडी के अलावा तीन देसी भारी मोर्टार लांचर, 7.62 एमएम और 7.65 एमएम की दो देसी पिस्तौल, मैगजीन, चार एके-47, छह एसएलआर और 12 बोर के छह कारतूस तथा 200 ग्राम बारूद जब्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।