VHP Accuses Rahul Gandhi of Insulting Hindu Community by Calling Lord Ram a Mythical Character राहुल गांधी भगवान राम पर बयान के लिए माफी मांगें: विहिप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVHP Accuses Rahul Gandhi of Insulting Hindu Community by Calling Lord Ram a Mythical Character

राहुल गांधी भगवान राम पर बयान के लिए माफी मांगें: विहिप

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राहुल गांधी पर भगवान राम को पौराणिक पात्र बताकर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। विहिप ने मांग की कि गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। महासचिव मिलिंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी भगवान राम पर बयान के लिए माफी मांगें: विहिप

नागपुर, एजेंसी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भगवान राम को पौराणिक पात्र बताकर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। विहिप ने कहा कि कांग्रेस नेता को ऐसे बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। विहिप महासचिव (संगठन) मिलिंद परांडे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंदू समुदाय को गांधी जैसे नेताओं को सत्ता में नहीं आने देना चाहिए। पिछले महीने अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में परिचर्चा के दौरान गांधी ने हिंदू की परिभाषा को लेकर भाजपा के विचार को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि भारत के सभी महान समाज सुधारकों और राजनीतिक विचारकों ज्योतिराव फुले, बीआर आंबेडकर, महात्मा गांधी और यहां तक कि गुरु नानक, बसवा और बुद्ध ने भी यही बात कही थी कि सबको, सत्य और अहिंसा को अपने साथ लेकर चलो।

कांग्रेस नेता ने कहा था, मेरे लिए यह भारतीय परंपरा और इतिहास का आधार है। मैं भारत में किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता जिसे हम महान मानते हों और जो इस प्रकार का न हो। मैं एक भी व्यक्ति के बारे में नहीं सोच सकता। सभी पौराणिक पात्र हैं। भगवान राम उस समय के थे, जब वह क्षमाशील थे, वह दयालु थे। परांडे ने कहा, अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में अपने साक्षात्कार के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय इतिहास के कई विषयों को पौराणिक कथा बताया। यहां तक कि भगवान राम को भी पौराणिक पात्र बताया। ऐसा करके उन्होंने विदेशी धरती पर हिंदू समुदाय और हिंदू आस्था का अपमान किया है। उन्होंने कहा, यह आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि 2007 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रामसेतु मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि भगवान राम एक पौराणिक पात्र हैं। इसलिए मुझे लगता है कि कांग्रेस और उसके नेता लगातार हिंदू समुदाय का अपमान कर रहे हैं। विहिप इसकी निंदा करती है और मांग करती है कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।