युवक के साथ कुकर्म की कोशिश
ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में एक युवक के साथ कुकर्म की कोशिश की गई। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने पीड़ित को अस्पताल से बाजार छोड़ने के बहाने...

ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे में लिफ्ट देकर एक युवक से कुकर्म की कोशिश की गई। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी आरोपी विक्की खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपी विक्की शुक्रवार की शाम उनके बेटे को एक अस्पताल के गेट से बाजार में छोड़ने के बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। उसे साबोता कट के समीप जंगल में ले गया। वहां उसने उनके बेटे के साथ कुकर्म की कोशिश की। पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी बाइक लेकर वहां से भाग गया। पीड़ित ने घर जाकर घटना के बारे में पिता को बताया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।