चलती कार में आग लगी
नोएडा में सेक्टर-60 अंडरपास के पास एक कार में आग लग गई। चालक ने धुआं देखते ही कार से बाहर निकल गया। फायर ब्रिगेड ने दस मिनट में आग पर काबू पाया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है और यातायात जल्द सामान्य हो...

नोएडा। सेक्टर-60 अंडरपास के पास दिल्ली की ओर जाती हुई कार में सोमवार शाम को साढ़े तीन बजे आग लग गई। इंजन से धुआं निकलते ही चालक नीचे उतर गया। सूचना मिलते की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दस मिनट में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अंदर कोई फंसा हुआ नहीं था। कार में आग लगने के कारण अल्प समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। इसे कुछ समय बाद ही यातायात पुलिस ने सामान्य करवा दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या लीकेज से कार में आग लगी होगी। अग्निशमन विभाग की टीम भी आग लगने के कारणों का पता कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।