सीसीएसयू में 16-17 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित
ग्रेटर नोएडा/मेरठ। हिन्दुस्तान टीम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 16-17 अप्रैल को दो पालियों

ग्रेटर नोएडा/मेरठ। हिन्दुस्तान टीम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 16-17 अप्रैल को दो पालियों में होने वाली वार्षिक ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इनकी तिथि बाद में तय की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का 16-17 अप्रैल को दो पालियों में पेपर है और मेरठ में इसके केंद्र हैं। आयोग की परीक्षा में विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने केंद्र एवं छात्रों के चलते 16-17 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया।
विश्वविद्यालय में फिलहाल वार्षिक ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल परीक्षाएं दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में चल रही हैं। आयोग की परीक्षा भी 16-17 अप्रैल को 9.30-11.30 और 2.30 से 4.30 बजे की पाली में है। आयोग की परीक्षा के केंद्र डिग्री कॉलेज में बने हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संभव नहीं थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने 16-17 अप्रैल की अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार स्थगित दोनों दिन की परीक्षाओं की नई तिथि जल्द जारी की जाएंगी। 16-17 अप्रैल से आगे की परीक्षाएं यथावत एवं पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।