30 खिलाड़ी लखनऊ रवाना हुए
ग्रेटर नोएडा के 30 खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित 5वीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रतियोगिता 15 से 18 तारीख तक केडी सिंह...

ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में आयोजित होने वाली 5वीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले के 30 खिलाड़ी बुधवार को रवाना हो गए। यह राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 से 18 में तक खेली जाएगी। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव समरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 30 खिलाड़ियों में से जीतने वाला खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह खिलाड़ी सब जूनियर, कैडेट्स जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग में पद के लिए जोर आजमाइश करेंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर यूपी टीम का चयन किया जाएगा जोकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।