अवैध निर्माण कर रहे दो लोगों पर केस
ग्रेटर नोएडा में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे दो लोगों के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज किया गया है। प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक ने शिकायत की थी कि आरोपी गुलावली गांव की...

ग्रेटर नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे दो लोगों के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज कराया गया है। प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक दोनों के खिलाफ शिकायत दी थी। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक महेश कुमार ने अवैध निर्माण के मामले में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि गुलावली गांव स्थित खसरा संख्या 783 और 784 प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है। इस भूमि पर गौरव कृष्णायत्र और प्रदीप सिंह अवैध निर्माण करा रहे हैं। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने कई बार अवैध निर्माण को रुकवाया, लेकिन आरोपी नहीं माने। वे जेसीबी और डंपर चलवाकर मिट्टी का भराव करा रहे हैं। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।