चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाई
स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाई ग्रेटर नोएडा। संवाददाता राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सेक्टर चाई तीन स्थित जिला कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई। जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि चौधरी साहब जब पहली बार केंद्र में उद्योग मंत्री बने तो देश में नए औद्योगिकरण को लागू करने की नीति पर जोर दिया। उस समय चीनी मिलों की दूरी कम से कम 30 से 45 किलोमीटर होती थी, उसे घटाकर 15 से 20 किलोमीटर निर्धारित किया, जिससे पूरे भारतवर्ष में गन्ना किसानों की बहुत मजबूत स्थिति हुई। दोबारा जब वह केंद्र में कृषि मंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का कार्य किया।
इस मौके पर अजीत सिंह दौला, हरवीर सिंह तालान, जोगेंद्र तालान, आजाद मलिक, निशांत भाटी, जसवीर राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।