Noida Authority to Install Warning Boards to Curb Illegal Construction in New Noida अवैध निर्माण रोकने के लिए नए नोएडा के गांवों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority to Install Warning Boards to Curb Illegal Construction in New Noida

अवैध निर्माण रोकने के लिए नए नोएडा के गांवों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे

-नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बैठक कर लिया निर्णय नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नए नोएडा में

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 10 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण रोकने के लिए नए नोएडा के गांवों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नए नोएडा में अवैध निर्माण रोकने के लिए प्राधिकरण चेतावनी बोर्ड लगवाएगा। अधिकारियों के मुताबिक बिना प्राधिकरण की मंजूरी के निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन पर दादरी-गाजियाबाद-नोएडा इनवेस्टमेंट रीजन (न्यू नोएडा) बसाया जाना है। नए नोएडा में जरुरी काम काम करने के लिए प्राधिकरण दफ्तर में बैठक हुई। नए नोएडा के संबंधित गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त और नए निर्माण रोकने की कवायद नोएडा प्राधिकरण शुरू करने वाला है।इसके लिए प्राधिकरण चेतावनी बोर्ड लगवाएगा। इन बोर्ड पर लिखा जाएगा कि यह नए नोएडा का क्षेत्र है, यहां पर नोएडा प्राधिकरण की अनुमति के बिना जमीन की खरीद-फरोख्त या कोई भी निर्माण अवैध है।

भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसने को लेकर भी आगाह किया जाएगा। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने नए नोएडा में प्लानिंग के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि नोडल अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गुप्ता को बनाया गया है। वैभव गुप्ता नए नोएडा क्षेत्र में सैटेलाइट मैपिंग कर रही एजेंसी के साथ सामंजस्य बनाएंगे और रिकॉर्ड तैयार करवाएंगे। सैटेलाइट मैपिंग से मौजूदा सड़कें, निर्माण, गांव व कस्बों की स्थिति का डेटा मिल जाएगा। इस डेटा से बेसमैप तैयार किया जाएगा। उसके आधार पर आगे का विकास शुरू होगा। एसीईओ ने बताया कि मास्टर प्लान के मुताबिक सुनियोजित विकास के लिए सैटेलाइट के जरिए तैयार किया गया बेसमैप अहम होगा। नए नोएडा का मास्टर प्लान-2041 प्रभावी हो चुका है। नए नोएडा क्षेत्र में पहले चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में 3798 हेक्टेयर जमीन का विकास वर्ष 2032, तीसरे चरण में 5908 हेक्टेयर जमीन का विकास वर्ष 2037 और अंत में चौथे चरण के तहत 8230 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य 2041 तक कराने का लक्ष्य रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।