सेक्टर-45 के पास चलती कार में आग लगी
नोएडा के सेक्टर-45 में बुधवार रात एक चलती कार में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने 30 मिनट में आग बुझाई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। कार का चालक समय पर कूद गया था और कोई...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-45 स्थित सदरपुर चौकी के पास बुधवार देर रात चलती कार में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फायर सर्विस यूनिट को बुधवार देर रात कार में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मियों को रवाना किया गया। पूरी कार आग की चपेट में था। उसमें कोई फंसा नहीं था। चालक पहले ही कूद गया था। आग बुझाने के बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क किनारे कराया गया।
इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। उन्होंने बताया कि दिल्ली नंबर की यह कार पेट्रोल से चलने वाली थी। आग कार के बोनट से लगना शुरू हुई, जिसके बाद तेजी से आग फैल गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी। बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।