ट्रेवलर की टक्कर से छात्र घायल
नोएडा में एक छात्र को ट्रेवलर चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्र नेशनल लाइब्रेरी से लौट रहा था। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

ट्रेवलर की टक्कर से छात्र घायल नोएडा। लाइब्रेरी से पढ़कर लौट रहे छात्र को ट्रेवलर चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में सेक्टर सौ स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट निवासी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनका भतीजा रवि रंजन शनिवार शाम को सात बजे बरौला स्थित नेशनल लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। जब वह वहां से लौट रहता था तभी रास्ते में ट्रेवलर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रवि को टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल छात्र को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को ट्रेवलर का नंबर भी उपलब्ध कराया है। हादसा बरौला स्थित रेजेंटा होटल के सामने हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।