Social Media Misinformation in Danakaur Police File Case Against Unknown Accused आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSocial Media Misinformation in Danakaur Police File Case Against Unknown Accused

आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज

दनकौर में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुराने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की। पोस्ट में राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे गए और पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज

दनकौर, संवाददाता। दनकौर में पुराने चर्चित मामले को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दनकौर चौकी प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक चर्चित मामले को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे गए थे। साथ ही, पुलिस की छवि को जनता के बीच धूमिल करने की कोशिश की गई थी। इस पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी ने जिस मामले को लेकर पोस्ट की, उस मामले में पुलिस ने कई वर्ष पहले आरोपपत्र दाखिल कर दिया था। अब मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।