आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज
दनकौर में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुराने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की। पोस्ट में राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे गए और पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी...

दनकौर, संवाददाता। दनकौर में पुराने चर्चित मामले को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दनकौर चौकी प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक चर्चित मामले को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे गए थे। साथ ही, पुलिस की छवि को जनता के बीच धूमिल करने की कोशिश की गई थी। इस पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी ने जिस मामले को लेकर पोस्ट की, उस मामले में पुलिस ने कई वर्ष पहले आरोपपत्र दाखिल कर दिया था। अब मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।