नाबालिग को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने खुद चोर की तलाश शुरू की और तीन दिन बाद नाबालिग चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी पूर्व...

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कस्बे से एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई। पीड़ित ने खुद बाइक चोर की तलाश की। इसके बाद पीड़ित ने तीन दिन में चोर को ढूंढ निकाला। शातिर नाबालिग चोर चोरी की गई बाइक को लेकर जा रहा था। पीड़ित ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद की है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे की महा मेधा वाली गली में सुरजीत कुमार परिवार के साथ रहते हैं। सुरजीत ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च को उनकी गली में खड़ी बाइक चोरी कर ली गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की और खुद चोर की तलाश में जुट गए। सुरजीत ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च को वह अपने दोस्त आशीष के साथ रात के समय में खुद बाइक सवार को ढूंढने के लिए निकले थे। इसी दौरान अचानक से शातिर नाबालिग चोर बाइक लेकर सामने से आता हुआ दिखाई दिया। सुरजीत और उसके दोस्त ने चोर को रोक लिया और अपनी बाइक की पहचान कर उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक बरामद की है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपी पूर्व में भी बाइक चोरी की घटना कर चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।