दिल्ली में 'दाढ़ी वाले बाबा' ने बीच सड़क कर डाले 2 कत्ल, निकला पुराना बड़ा क्रिमिनल
उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने आदर्श नगर में दो युवकों की हत्या के आरोप में 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने आदर्श नगर में दो युवकों की हत्या के आरोप में 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नंद किशोर ने बताया कि युवकों के धमकी देने से खफा होकर उसने उनकी हत्या की थी। पुलिस को 20 अप्रैल की रात आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या की सूचना मिली थी। घटना में मृतकों का एक दोस्त आबिद घायल हो गया था। आबिद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच सोमवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ टीम को सौंपी थी।
जांच में पता चला कि 'बैग वाले दाढ़ी बाबा' ने हत्या की है। टीम के हेडकांस्टेबल नरसी ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो वारदात के बाद आरोपी बुजुर्ग ई-रिक्शा पर बैठकर शालीमार बाग से होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारा की ओर जाता दिखा। यहां से वह सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के अंदर गया और लोगों में घुल-मिलकर भाग निकला। आरोपी की स्पष्ट फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने बाइक से घर-घर सामान पहुंचाने वाले युवकों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उसे प्रसारित कर तलाश करने को कहा। शनिवार को एक युवक ने संदिग्ध को सिग्नेचर ब्रिज के पास देखते ही पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कि, तो उसने अपना नाम और हत्या की वजह का खुलासा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए थे। पूछताछ में आरोपी नंद किशोर ने बताया कि वह फुटपाथ पर सोता है। घटना वाली रात वह दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। तभी वैन चालक कमल ने उसके बगल में वाहन खड़ा कर दिया।
इसी बात को लेकर उसकी कमल से कहासुनी हो गई। इस पर कमल अपने दोस्तों अमजद और आबिद को बुला लाया। तीनों मिलकर आरोपी को धमकाने लगे। इसे लेकर कुछ देर विवाद चलने के बाद नंद किशोर ने झोले से चाकू निकालकर हमला कर दिया।
आरोपी शातिर अपराधी, पहले से दर्ज हैं कई केस
पुलिस ने बताया नंद किशोर पर पहली एफआईआर 1983 में सब्जी मंडी थाने में दर्ज हुई थी। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। 15 साल की उम्र में घर से भाग कर दिल्ली आ गया और टीटू पहाड़ी गिरोह में शामिल हो गया। आरोपी पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के दो दर्जन मामले दर्ज हैं। उस पर आखिरी मुकदमा 2013 में दर्ज हुआ था। वह अब आदर्श नगर इलाके में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था।