Parole jumper nabbed after 14 years by NDR, Crime branch Delhi वेश बदलकर डिलीवरी बॉय बने दिल्ली के पुलिसकर्मी, फिर 14 साल से फरार पैरोल जंपर को धर दबोचा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Parole jumper nabbed after 14 years by NDR, Crime branch Delhi

वेश बदलकर डिलीवरी बॉय बने दिल्ली के पुलिसकर्मी, फिर 14 साल से फरार पैरोल जंपर को धर दबोचा

  • दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस टीम को बधाई दी और लिखा, 'पूरी टीम को न्याय की ओर निरंतर प्रयास और अपराधी को पकड़ने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
वेश बदलकर डिलीवरी बॉय बने दिल्ली के पुलिसकर्मी, फिर 14 साल से फरार पैरोल जंपर को धर दबोचा

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को हाल ही में उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उसने 14 साल से फरार एक पैरोल जंपर को धर दबोचा। आरोपी को अदालत ने 29 साल पहले हत्या और डकैती एक मामले में दोषी ठहराया था, लेकिन करीब 15 साल की सजा काटने के बाद जब वह पैरोल पर रिहा हुआ तो इसके बाद फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने अब एकबार फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। सबसे खास बात यह रही कि फरार कैदी को ढूंढने के लिए पुलिस के कुछ जवानों ने डिलीवरी बॉय बनकर छानबीन भी की, जिसके चलते पुलिस को आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिला और आखिरकार उसे हापुड़ से पकड़ लिया गया।

पुलिस ने इस सफलता के बारे में बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी और इसे 'मास्टरफुल ऑपरेशन' कहते हुए बताया कि आरोपी साल 1996 में भजनपुरा पुलिस थाना इलाके में हुई डकैती और मर्डर केस का दोषी था और 2011 में पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि दोषी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और पिछले 14 साल से पुलिस से बचकर इधर-उधर छिपता रहा।

हालांकि कई साल गुजरने के बाद भी पुलिस ने उसे ट्रैक करना नहीं छोड़ा। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने डिलीवरी बॉय के रूप में छानबीन कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और अंततः उसे हापुड़ में ट्रैक कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोषी शख्स को पकड़ने वाली इस पुलिस टीम का नेतृत्व निरीक्षक राकेश शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त उमेश बर्थवाल और उपायुक्त पुलिस आदित्य गौतम ने किया। इस ऑपरेशन को NDR, क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया।

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस टीम को बधाई दी और लिखा, 'पूरी टीम को न्याय की ओर निरंतर प्रयास और अपराधी को पकड़ने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई।