Red Fort and Jama Masjid received bomb threat in delhi तहव्वुर राणा को दिल्ली लाए जाने के बीच लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Red Fort and Jama Masjid received bomb threat in delhi

तहव्वुर राणा को दिल्ली लाए जाने के बीच लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी

दिल्ली में एक बार फिर बम वाली धमकी से सनसनी फैलाने की कोशिश की गई। इस बार लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा को दिल्ली लाए जाने के बीच लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी

दिल्ली में एक बार फिर बम वाली धमकी से सनसनी फैलाने की कोशिश की गई। इस बार लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई। हालांकि, पुलिस को जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह धमकी ऐसे समय पर दी गई भारत में तहव्वुर राणा को लाए जाने के बीच हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

राजधानी में लाल किला और जामा मस्जिद को गुरुवार सुबह निशाना बनाकर बम विस्फोट किए जाने की फर्जी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों करीब घंटे भर तक घटनास्थल पर पहुंचकर गुरुवार गहन जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे फर्जी (हॉक्स) कॉल करार दिया। हालांकि कुछ घंटे के लिए ही सही सुरक्षा एजेंसियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल था। हालांकि जांच पूरी होने के बाद जब कुछ भी संदिग्ध मिला तो सुरक्षा कर्मियों व आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

फायर विभाग के मुताबिक सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर इन दोनों परिसर में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल फायर विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में मौके पर बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड टीम सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को भी बुला लिया गया इसके बाद दोनों परिसर की सुरक्षा एजेंसियों ने बारीकी से जांच शुरू की। करीब घंटे भर चली तलाशी के बाद जब कुछ भी नहीं मिला तो इस सूचना को फर्जी करार दिय गया।