तहव्वुर राणा को दिल्ली लाए जाने के बीच लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी
दिल्ली में एक बार फिर बम वाली धमकी से सनसनी फैलाने की कोशिश की गई। इस बार लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई।

दिल्ली में एक बार फिर बम वाली धमकी से सनसनी फैलाने की कोशिश की गई। इस बार लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई। हालांकि, पुलिस को जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह धमकी ऐसे समय पर दी गई भारत में तहव्वुर राणा को लाए जाने के बीच हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
राजधानी में लाल किला और जामा मस्जिद को गुरुवार सुबह निशाना बनाकर बम विस्फोट किए जाने की फर्जी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों करीब घंटे भर तक घटनास्थल पर पहुंचकर गुरुवार गहन जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे फर्जी (हॉक्स) कॉल करार दिया। हालांकि कुछ घंटे के लिए ही सही सुरक्षा एजेंसियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल था। हालांकि जांच पूरी होने के बाद जब कुछ भी संदिग्ध मिला तो सुरक्षा कर्मियों व आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
फायर विभाग के मुताबिक सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर इन दोनों परिसर में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल फायर विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में मौके पर बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड टीम सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को भी बुला लिया गया इसके बाद दोनों परिसर की सुरक्षा एजेंसियों ने बारीकी से जांच शुरू की। करीब घंटे भर चली तलाशी के बाद जब कुछ भी नहीं मिला तो इस सूचना को फर्जी करार दिय गया।