सीमा हैदर की गुडन्यूज बर्दाश्त नहीं कर पा रहा पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर
'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इन दिनों बेहद गुस्से में है। जैसे ही सीमा हैदर ने सचिन मीणा की बच्ची को जन्म दिया, गुलाम हैदर गुस्से से लाल हो गया।

'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इन दिनों बेहद गुस्से में है। जैसे ही सीमा हैदर ने सचिन मीणा की बच्ची को जन्म दिया, गुलाम हैदर गुस्से से लाल हो गया। गुलाम इतना नाराज है कि वह सोशल मीडिया पर लाइव आकर खूब गालीगलौच कर रहा है। सीमा के अलावा सचिन और इनके वकील एपी सिंह को वह जमकर गाली दे रहा है। कई बार तो वह कैमरे के सामने ही थूकने लगता है।
सीमा हैदर ने 19 मार्च की सुबह सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया। मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में घुसी सीमा हैदर के पहले पति गुलाम से चार बच्चे हैं। वह चारों बच्चों को लेकर भारत आ गई थी। गुलाम अपने बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगा रहा है। वह भारतीय अदालत का दरवाजा भी खटखटा चुका है। ऐसे में जब सीमा हैदर ने पांचवें बच्चे को जन्म दिया तो गुलाम हैदर का गुस्सा बेकाबू हो चुका है।
गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर करके अपनी भड़ास निकाली है। सीमा और सचिन को लेकर उसका गुस्सा तो कई बार सामने आ चुका है। अब उसने इनके वकील एपी सिंह पर भी कई आपत्तिजनक टिप्पणी की। बौखलाहट में गुलाम हैदर ने एपी सिंह की तस्वीर के साथ भी आपत्तिजनक तरीके से छेड़छाड़ की है।
गुलाम हैदर ने एक बार फिर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से गुहार लगाई कि उसके चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए। गुलाम ने कहा कि उसे सीमा हैदर से कोई मतलब नहीं है। वह जिस्मफरोशी कर रही है और ऐसा करना जारी रख सकती है। वह बस अपने बच्चों को वापस पाना चाहता है।
गुलाम हैदर ने आरोप लगाया कि उसके चार नाबालिग बच्चों का धर्म परिवर्तन कर दिया गया है। उसने कहा कि उसे भारतीय अदालतों पर भरोसा है और एक दिन वह सीमा और सचिन को अदालत के जरिए सबक जरूर सिखाएगा।