Hindi Newsएनसीआर न्यूज़wrong indicator given by the coach indicator of new delhi lucknow mail train stampede at the station many injured
गाजियाबाद: कोच इंडिकेटर ने दी गलत जानकारी, स्टेशन पर मची भगदड़
प्लेटफार्म पर लखनऊ मेल के कोच की गलत जानकारी दिये जाने से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री घायल भी हो गए। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ मेल मंगलवार को पुराने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के...
गाज़ियाबाद, लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 11 July 2018 01:46 AM

प्लेटफार्म पर लखनऊ मेल के कोच की गलत जानकारी दिये जाने से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री घायल भी हो गए।
नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ मेल मंगलवार को पुराने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर रात 11 बजे पहुंची। प्लेटफॉर्म पर लगे कोच इंडिकेटर्स में कोच की नम्बरिंग उल्टी हो गई। इस ट्रेन की ऐसी बोगी पीछे बताए गए व स्लीपर इंजन के पास आगे बता दिए गए। जबकि ऐसी बोगी आगे थी व स्लीपर पीछे। गलत जानकारी के कारण ट्रेन के आते ही यात्री अपनी बोगी में सवार होने के लिए दौड़ पड़े व भगदड़ मच गई। कई बच्चे व महिला गिर गए व चोटिल हो गए। इस गड़बड़ी के कारण ट्रेन पांच मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन में सवार टीटीई ने यात्रियों को सही जानकारी देकर उनकी बोगियों तक भेजा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।