sub inspector stabbed near adarsh nagar police station in delhi condition critical दिल्ली में पुलिस थाने के पास SI के पेट में घोंपा चाकू, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी मौत की लड़ाई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sub inspector stabbed near adarsh nagar police station in delhi condition critical

दिल्ली में पुलिस थाने के पास SI के पेट में घोंपा चाकू, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी मौत की लड़ाई

दिल्ली में आदर्श नगर थाने के पास एक पुलिसकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आदर्श नगर थाने के पास दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के पेट में चाकू घोंप दिया गया।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईSat, 12 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में पुलिस थाने के पास SI के पेट में घोंपा चाकू, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी मौत की लड़ाई

दिल्ली में आदर्श नगर थाने के पास एक पुलिसकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आदर्श नगर थाने के पास दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के पेट में चाकू घोंप दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल अधिकारी की पहचान एसआई प्रेमपाल दिवाकर के रूप में हुई है, जिन्हें तुरंत शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी की हालत गंभीर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिवाकर वजीराबाद में उत्तर पूर्व क्षेत्र पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में तैनात हैं और आजादपुर के मंदिर वाली गली में रहते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

वहीं दूसरे मामले में पश्चिम विहार ईस्ट में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने एसयूवी सवार प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया। प्रॉपर्टी विवाद हत्या की वजह बताई जा रही है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, 49 वर्षीय राजकुमार दराल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और मूलरूप से टिकरी गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह परिवार के साथ पश्चिम विहार ईस्ट स्थित एसबीआई कॉलोनी में रहते थे।

राजकुमार हमेशा की तरह शुक्रवार को अपनी एसयूवी से पंजाबी बाग स्थित जिम के लिए निकले थे। थोड़ा आगे जाते ही पहले से इंतजार कर रहे बदमाशों ने एसयूवी पर अंधाधंधु फायरिंग कर दी। हमले में राजकुमार बुरी तरह से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर राजकुमार के छोटे भाई विजय मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि मौके पर क्राइम एवं एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूज जुटाए गए हैं। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।