Time of Vande Bharat Express going from Delhi to Vaishnodevi Katra changed, Amritsar New Delhi Express cancelled भारत पाक तनाव: दिल्ली से वैष्णोदेवी जाने वाली इस ट्रेन का समय बदला, अमृतसर वाली ये ट्रेन रद्द, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsTime of Vande Bharat Express going from Delhi to Vaishnodevi Katra changed, Amritsar New Delhi Express cancelled

भारत पाक तनाव: दिल्ली से वैष्णोदेवी जाने वाली इस ट्रेन का समय बदला, अमृतसर वाली ये ट्रेन रद्द

दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी-बमबारी के चलते देश के कई हिस्सों की ट्रेनें और फ्लाइट या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनकी टाइमिंग बदल दी गई। इस तनाव के चलते आज दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
भारत पाक तनाव: दिल्ली से वैष्णोदेवी जाने वाली इस ट्रेन का समय बदला, अमृतसर वाली ये ट्रेन रद्द

पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा पहलगाम पर किए गए अटैक के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तनाव व्याप्त है। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी-बमबारी के चलते देश के कई हिस्सों की ट्रेनें और फ्लाइट या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनकी टाइमिंग बदल दी गई। इस तनाव के चलते आज दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर जाने वाली एक अन्य ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

सूचना के मुताबिक दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का समय अब चार बजे कर दिया गया है। वहीं अमृतसर- नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। भारतीय रेल द्वारा इन ट्रेनों को रद्द करने की वजह सुरक्षा है। लोगों को सुरक्षित रखना प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके चलते सरकार समय-समय पर भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के लिए ऐसा निर्णय ले रही है।