दिल्ली में महिला टॉयलेट के बाहर खड़े होने से रोकना पड़ा भारी, दो नाबालिगों ने कर दिया चाकू से हमला
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ गुलाबी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के बाहर खड़े दो नाबालिगों को वहां से हटने के लिए कहना दो पुरुषों को बेहद भारी पड़ गया। इतना सुनते ही दोनों नाबालिग भड़क गए और उन्होंने टोकने वाले उन दोनों पुरुषों पर चाकू से हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिए। बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में 25 अप्रैल की रात करीब आठ बजे हुई थी, वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों वहां वारदात की फिराक में खड़े थे।
पुलिस के मुताबिक पीड़ितों के नाम बीपत और नरेश है, जिन्होंने शहर के गुलाबी बाग इलाके में स्थित महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के गेट पर खड़े दोनों नाबालिग आरोपियों को वहां से हटने के लिए कहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आपत्ति से गुस्साए दोनों नाबालिगों ने पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान बीपत के सिर और कंधे पर गहरे घाव हो गए, जबकि नरेश के पेट में गंभीर चोट आई।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ गुलाबी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने आगे कहा कि इस वारदात के दोनों आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और कड़ियों से कड़ियां जोड़ते हुए आखिरकार उन्हें दबोच लिया।
इसके बाद हुई पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी नाबालिगों ने शराब और ड्रग्स के नशे का आदी होने की बात कबूल की है। अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी शौचालय के पास झपटमारी की फिराक में थे। लेकिन पीड़ितों के टोकने से उन्हें उनकी योजना पर पानी फिरता दिखा, जिसके बाद इसी बात से नाराज होकर उन्होंने दोनों पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया।