Horrible Online gaming addiction son killed his parents and sister in Odisha गेमिंग की लत का खौफनाक अंजाम, बेटे ने माता-पिता और बहन को उतारा मौत के घाट, Odisha Hindi News - Hindustan
Hindi Newsओडिशा न्यूज़Horrible Online gaming addiction son killed his parents and sister in Odisha

गेमिंग की लत का खौफनाक अंजाम, बेटे ने माता-पिता और बहन को उतारा मौत के घाट

  • प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी (21) अपने माता-पिता और बहन से इसलिए नाराज था क्योंकि वे उसे मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकते थे।

Amit Kumar भाषा, जगतसिंहपुरTue, 4 March 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
गेमिंग की लत का खौफनाक अंजाम, बेटे ने माता-पिता और बहन को उतारा मौत के घाट

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर कॉलेज के एक छात्र ने अपने माता-पिता और बहन की पत्थर से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि यह घटना जगतसिंहपुर थाना क्षेत्र के जयबाड़ा सेठी साही में रात करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि छात्र ने अपने माता-पिता तथा बहन का सिर पत्थरों या किसी अन्य कठोर वस्तु से कथित तौर पर कुचल दिया।

जगतसिंहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभास साहू के अनुसार, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी (21) अपने माता-पिता और बहन से इसलिए नाराज था क्योंकि वे उसे मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकते थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रशांत सेठी उर्फ कालिया (65), उनकी पत्नी कनकलता (62) और बेटी रोजलिन (25) के रूप में हुई है। एसपी ने बताया, ‘‘घटना के बाद सूर्यकांत सेठी गांव के पास छिप गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

ये भी पढ़ें:दरिंदगी के 15 वीडियो और 8 फोटो, धनंजय मुंडे के गले की फांस बन गए ये सबूत
ये भी पढ़ें:दूसरी शादी से इनकार पर महिला की हत्या, प्रेमी ने गला रेत कर मार डाला

उद्गाता के मुताबिक, आशंका है कि युवक किसी मानसिक समस्या से पीड़ित है। स्थानीय विधायक अमरेंद्र दास ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर परिवार के लोग एक बार उनके पास आए थे।

ग्रामीणों ने दावा किया कि सूर्यकांत ने अपने माता-पिता की हत्या करने की बात उनके सामने स्वीकार की है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।