Woman murdered for refusing second marriage lover slit her throat and killed दूसरी शादी से इनकार करने पर महिला की हत्या, प्रेमी ने गला रेत कर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman murdered for refusing second marriage lover slit her throat and killed

दूसरी शादी से इनकार करने पर महिला की हत्या, प्रेमी ने गला रेत कर मार डाला

दरभंगा जिले के बिरौल में एक महिला की उसके शादीशुदा प्रेमी ने गला रेतकर बेरहमी से मार डाला। फिर उसके दो साल के मासूम बच्चे को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बिरौल (दरभंगा)Tue, 4 March 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
दूसरी शादी से इनकार करने पर महिला की हत्या, प्रेमी ने गला रेत कर मार डाला

बिहार के दरभंगा जिले में दूसरी शादी से इनकार करने पर एक महिला की उसके प्रेमी ने ही चाकू से ही गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को बिरौल के जमालपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। 5 दिन पहले झगरुआ स्थित कमला- बलान बांध के समीप खेत में आमना खातून नाम की महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर लिया। पुलिस ने मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र स्थित परवलपुर गां निवासी आरोपी मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद भी शादीशुदा है। उसका आमना से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 28 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 8 बजे थानाध्यक्ष जमालपुर को बांध के पास एक खेत में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पाया गया कि महिला के पेट और गर्दन में गहरा जख्म का निशान है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतका के शव के फोटो विभिन्न ग्रुप में प्रसारित किए गए। इसके आधार पर महिला की आमना खातून के रूप में पहचान हुई। परिजन ने बताया कि 27 फरवरी से वह अपने घर से गायब थी। जांच के दौरान पुलिस को उसके प्रेमी मुस्तकीम के बारे में पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया।

मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसका आमना खातून से बीते 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने आमना को करीब 2 लाख रुपये भी दिए थे। जब भी मुस्तकीम अपनी प्रेमिका को शादी करने के लिए बोलता था, तो महिला टाल मटोल करती थी तथा उसे मानसिक प्रताड़ना देती थी। आरोपी इससे तंग आ गया था।

ये भी पढ़ें:पिता संग बाइक से जा रही युवती की बीच सड़क गोली मार कर हत्या, मर्डर से दहला बिहार

27 फरवरी को आमना खातुन जब अपने 2 साल के बेटे का इलाज कराने परवलपुर गई तो मुस्तकीम को फोन कर बुलाया। मुस्तकिम और बच्चे क साथ आमना कमला बलान बांध पर चले गए। दोनों फिर खेत में गए। वहां पर उनके बीच विवाद हुआ और मुस्तकिम ने आवेश आकर आमना के पेट में छुरे से वार कर दिया। इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद मुस्तकीम मृतका आमना खातुन के 2 साल के बच्चे को रसियारी चौक पर छोड़कर फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि मुस्तकीम नदाफ के बयान के आधार पर घटना में उपयोग बाइक एवं आरोपी के कपड़े बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार हत्यारा मुस्तकीम को जेल भेजा जा रहा है।