Vastu tips in hindi main entrance vastu what should avoid and what should have Vastu tips: ऐसा होगा घर का एंट्री प्वाइंट तो घर में आएंगी खुशियां और समृद्धि
Hindi Newsफोटोपंचांग-पुराणVastu tips: ऐसा होगा घर का एंट्री प्वाइंट तो घर में आएंगी खुशियां और समृद्धि

Vastu tips: ऐसा होगा घर का एंट्री प्वाइंट तो घर में आएंगी खुशियां और समृद्धि

  • इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर का मुख्य द्वार सही दिशा में हो, उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशा में मख्य द्वार सही रहता है। लेकिन दक्षिण-पश्चिम में इसे रखने से बचें, ऐसे में आपके घर में नेगेटिव एनर्जी बनी रहेगी, इसलिए इस दिशा में मुख्य द्वार न रखें।

Anuradha PandeyThu, 23 Jan 2025 01:16 PM
1/5

घर का एंट्री प्वाइंट कैसा होना चाहिए

घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ एंट्री प्वाइंट नहीं है, यह आपके घर में खुशियां और समृद्धि आने का भी जरिया है। इसलिए घर के मुख्य दरवाजे से जुड़े ये वास्तु टिप्स आपको पता होने चाहिए। यहां जानें आपके घर में एंट्री प्वाइंट कैसा होना चाहिए, किस दिशा में होना चाहिए और इस जगह क्या नहीं होना चाहिए।

2/5

आपके मेन गेट पर अच्छी लाइट और जगमगाहट होनी चाहिए

आपका मुख्य द्वार इस तरह का होना चाहिए कि वहां पर्याप्त और अच्छी जगमगाहट हो। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी रहती है। मुख्य द्वार के आसपास का दरवाजे के पास जूतों का ढेर, कूड़ेदान या टूटी हुई वस्तुएं नहीं होनी चाहिए, इससे नेगेटिव एनर्जी घर आती है।

3/5

दरवाजे पर बनाए रंगोली

दरवाजे पर ओम, स्वस्तिक बनाने चाहिए या फिर घर के बाहर रंगोली डिजाइन बनाना चाहिए, इससे घर में सुख समृद्धि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।

4/5

शाम को मेन दरवाजे के पास दीप जलाएं

मुख्य द्वार घर का सबसे बड़ा और प्रमुख द्वार होना चाहिए। इसलिए यह बड़ा, मजबूत और सुंदर होना चाहिए। यहां पर शाम को दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है।

5/5

मुख्य द्वार के ठीक सामने कोई पेड़, खंभा या खंभा न हो

सुनिश्चित करें कि मुख्य द्वार के ठीक सामने कोई पेड़, खंभा या खंभा न हो, क्योंकि ये एनर्जी के आने में रुकावटें पैदा करते हैं। यह साफ सुथरा और बिना किसी रूकावट के होना चाहिए ।