टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को कई बार शो का ऑफर हुआ है, लेकिन एक्ट्रेस नहीं जाती हैं। एक बार दिव्यांका ने शो को लेकर कहा था, मुझे नहीं पता मैं कभी बिग बॉस करूंगी। घर और पति विवेक से दूर रहना मुझे डराता है और मेरे लिए काफी मुश्किल भी है। मैं अपने परिवार से ज्यादा दूर नहीं रह सकती हूं।
जेनिफर से जब एक बार बिग बॉस में पार्टिसिपेट को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, मैं कभी यह शो नहीं करने वाली हूं। यह मेरे टाइप का नहीं है।
करण सिंह ग्रोवर कई टीवी शोज कर चुके हैं। लेकिन बिग बॉस से कई बार ऑफर मिलने पर भी वह नहीं गए हैं। करण जबकि खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखलाजा 2 जैसे शोज कर चुके हैं।
शिवांगी जोशी को भी कई बार शो ऑफर हुआ था जब वह खतरों के खिलाड़ी 12 में थीं। उस वक्त शिवांगी ने कहा था कि मैं फिलहाल इस शो पर फोकस कर रही हूं जो काफी चैलेंजिंग है। इसके अलावा सोचने के लिए टाइम नहीं है।
टीवी शो देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वालीं सोनारिका भड़ोरिया ने एक बार शो को लेकर कहा था कि वह काफी प्राइवेट पर्सन हैं और वह नहीं चाहतीं कि दुनिया को पता चले कि वह कैसे कुक करती हैं, कैसे दांत में ब्रश करती हैं।
शमा सिकंदर का कहना है कि उन्हें 5 बार शो का ऑफर आया है हालांकि उन्हें शो पसंद नहीं। उन्होंने एक बार कहा था कि मैं लड़ाई नहीं कर सतकी हूं। मेरा नेचर शो के जैसा है ही नहीं।
पूनम का कहना है कि उन्हें शो का कई बार ऑफर आया है। लेकिन 3 सीजन के ऑफर पूनम रिजेक्ट कर चुकी हैं। हालांकि यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ पता नहीं।