Laughter Chefs 2 Contestants Fees Ankita Lokhande Rubina Dilaik Elvish Yadav Krushna Abhishek रुबीना या अंकिता, किसे मिल रही ज्यादा फीस?, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के अन्य कंटेस्टेंट्स को मिल रहे इतने लाख
Hindi Newsफोटोमनोरंजनरुबीना या अंकिता, किसे मिल रही ज्यादा फीस?, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के अन्य कंटेस्टेंट्स को मिल रहे इतने लाख

रुबीना या अंकिता, किसे मिल रही ज्यादा फीस?, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के अन्य कंटेस्टेंट्स को मिल रहे इतने लाख

  • लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में समथ जुरेल, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, विकी जैन सहित कई मशहूर हस्तियां हैं। आइए आपको इनकी फीस बताते हैं।

Vartika TolaniTue, 8 April 2025 10:52 PM
1/10

लाफ्टर शेफ्स 2

'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे सीजन के कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिल रही है।

2/10

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक 'लाफ्टर शेफ्स 2' का एक एपिसोड करने के लिए छह लाख रुपये लेते हैं।

3/10

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे की फीस तीन लाख रुपये पर एपिसोड है।

4/10

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक की फीस अंकिता लोखंडे से कम है। वह हर एपिसोड का 2 लाख रुपये ले रही हैं।

5/10

एल्विश यादव

एल्विश यादव और रुबिना दिलैक की फीस सेम है। जी हां, एल्विश को भी हर एपिसोड का 2 लाख रुपये मिल रहा है।

6/10

कश्मिरा शाह

कश्मिरा शाह को भी मेकर्स 2 लाख रुपये पर एपिसोड दे रहे हैं।

7/10

राहुल वैद्य

कहा जा रहा है कि मेकर्स राहुल वैद्य को हर एपिसोड का 1.5 करोड़ रुपये दिया जा रहा है।

8/10

विकी जैन

राहुल वैद्य की ही तरह विकी जैन को भी 1.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

9/10

अब्दु रोजिक

अब्दु रोजिक अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जब वह शो का हिस्सा थे तब उन्हें हर एपिसोड का एक लाख रुपये दिया जा रहा था।

10/10

अन्य कंटेस्टेंट्स

अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और समर्थ जुरेल को हर एपिसोड का 55 हजार रुपये से 75 हजार रुपये के बीच मिल रहा है।