Water and Snacks Provided for Travelers in Tandwa Amid Rising Heat मगध : बसरिया मोड़ और गोलीटांड़ में जल पात्र का उद्घाटन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsWater and Snacks Provided for Travelers in Tandwa Amid Rising Heat

मगध : बसरिया मोड़ और गोलीटांड़ में जल पात्र का उद्घाटन

मगध : बसरिया मोड़ और गोलीटांड़ में जल पात्र का उद्घाटन मगध : बसरिया मोड़ और गोलीटांड़ में जल पात्र का उद्घाटन मगध : बसरिया मोड़ और गोलीटांड़ में जल पात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 25 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
मगध : बसरिया  मोड़ और गोलीटांड़ में जल पात्र का उद्घाटन

टंडवा, निज प्रतिनिधि। गर्मी के बढ़ते तेवर को देखते हुए अर्पिता महिला मण्डल के अंतर्गत मगध संघमित्रा महिला समिति चतरा जिले के टंडवा प्रखण्ड मे बसरिया मोड़ एवं लातेहार जिले के बालूमाथ ब्लॉक मे गोलिटाड- सेरेगरा मोर (12 न. चेक पोस्ट ) के पास प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इसके साथ राहगीरों के लिए चना गुड़ का भी व्यवस्था है। प्याऊ का उद्घाटन मगध संघमित्रा महिला समिति की अध्यक्षा विभा नाथ ने किया। इस मौके पर मगध संघमित्रा महिला समिति की अन्य सदस्य ममता सड़ाला, पम्मी राकेश कुमार, रीना मुकुंद राय, दीप्ति चट्टराज, निशा सिन्हा, एवं संगीता कुमार उपस्थित थे। सीसीएल की ओर से बताया गया कि प्याऊ स्थल के पास पीने के पानी के अलावा चना एवं गुड की भी व्यवस्था उपलब्ध है। इससे रास्ते मे आने जाने वाले राहगीर एवं ग्रामीणों को राहत मिलेगी। बताया गया कि इसके अलावा पक्षियों एवं मवेशियों के लिए जल पात्र रखा गया है यह प्याऊ पूरे गर्मी भर संचालित किया जाएगा। प्याऊ सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक चालू रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।