Madhuri Dixit Rejected 5 Superhit Movies Darr Hum Dil De Chuke Sanam To Hum Saath Saath Hain माधुरी दीक्षित ने ठुकरा दिए थे इन 5 सुपरहिट फिल्मों के ऑफर, दो ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमाधुरी दीक्षित ने ठुकरा दिए थे इन 5 सुपरहिट फिल्मों के ऑफर, दो ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

माधुरी दीक्षित ने ठुकरा दिए थे इन 5 सुपरहिट फिल्मों के ऑफर, दो ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

  • माधुरी ने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है।

Priti KushwahaSat, 22 Feb 2025 03:08 PM
1/7

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में रहीं हैं, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। माधुरी ने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है।

2/7

माधुरी

आज हम आपको उन 5 सुपरहिट फिल्मों का नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें माधुरी ने ठुकरा दी थी।

3/7

हम दिल दे चुके सनम - ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम साल 1999 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सुपरहिट थी। मूवी में पहले माधुरी को लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उनके मना करने के बाद ये रोल ऐश्वर्या की झोली में आ गिरी।

4/7

डर - जूही चावला

शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म डर साल 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जूही चावला ने लीड रोल प्ले किया था। लेकिन, जूही का रोल पहले माधुरी को ऑफर किया गया था। लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

5/7

हम साथ साथ हैं - तब्बू

सुपरहिट फिल्म हम साथ साथ है एक फैमिली मूवी थी, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू जैसे सितारे थे। बता दें कि मूवी में तब्बू का रोल सबसे पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर हुआ था। लेकिन माधुरी को फिल्म की स्क्रिप्ट और उसमें अपना रोल खास पसंद नहीं आया। इसी वजह से उन्होंने इसके करने से मना कर दिया।

6/7

दामिनी - मीनाक्षी शेषाद्री

साल 1993 में रिलीज हुई दामिनी को हर किसी ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म की कहानी के साथ इसके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। फिर चाहे वह '2.5 किलो का हाथ' हो या फिर 'तारीख पर तारीख' हो। इसमें सनी देओल और ऋषि कपूर के अलावा मीनाक्षी शेषाद्री की एक्टिंग की बेहद तारीफ हुई थी। हालांकि मीनाक्षी से पहले यह रोल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया था।

7/7

आईना - जूही चावला

साल 1993 में आई फिल्म आईना में जैकी श्रॉफ के साथ जूही चावला और अमृता सिंह लीड रोल में थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में जूही का रोल पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया था। लेकिन कुछ कारणों के चलते वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं।