Buy these 8GB RAM 5000mAh battery big display two itel smartphones at just 6000 rupees check list 6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन
Hindi Newsगैलरीगैजेट्स6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन

6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन

कम कीमत में बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो itel के ये दो फोन आपके लिए है। इन स्मार्टफोन्स को आप अमेजन से बैंक डिस्काउंट के साथ 4,949 रुपये में खरीद सकते हैं।

Himani GuptaThu, 23 Jan 2025 05:12 PM
1/5

itel Best Smartphone Deals

फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहते हैं? तो itel के ये दो सस्ते स्मार्टफोन आपके लिए है। itel के इन स्मार्टफोन्स में आपको बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी और तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स को आप अमेजन से बैंक डिस्काउंट के साथ 6000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं itel के इन स्मार्ट फोन्स के बारे में:

2/5

itel Zeno 10

हैवी रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आईटेल ZENO 10 आपके लिए है। itel ZENO 10 फोन का 3GB रैम+64GB स्टोरेज फोन अमेजन पर 5,699 रुपए में उपलब्ध है। itel के इस फोन पर बैंक डिस्काउंट भी है BOB (बैंक ऑफ बरोड़ा) कार्ड से आपको 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। बैंक छूट के बाद 4,949 रुपये में फोन को खरीद पाएंगे। जानिए फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में:

3/5

itel ZENO 10 की खासियत

आइटेल के इस फोन में 6.6 की HD स्क्रीन है। इसके साथ ही बैक पैनल पर स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे लगे हैं। फोन में 8 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 5MP का कैमरा है। फोन में 5000mAh बैटरी और पावरफुल ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। सेफ्टी-सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

4/5

itel A50

आइटेल का यह किफायती 3GB रैम+64GB ROM स्मार्टफोन अमेजन पर 6,099 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर आप इस फोन को और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। BOBCard का यूज कर आप 750 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद फोन की कीमत 5,349 रुपये में खरीद पाएंगे। itel A50 में है ढेर सारे शानदार फीचर्स:

5/5

itel A50 के खास फीचर्स

आईटेल ए70 में एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 6.5 इंच की है। फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है और रियर कैमरा सेटअप में 8MP मुख्य सेंसर शामिल है। हुड के नीचे, फोन में Unisoc T603 ऑक्टा-कोर चिप है। फोन में 8GB की वर्चुअल रैम है जिससे फोन फास्ट चलता है। बैटरी की बात करें तो आईटेल ए70 में 5,000mAh की बैटरी है।