KL Rahul completes fastest five thousand runs in IPL historical feat vs LSG Top 5 photos Virat kohli केएल राहुल ने लखनऊ से चुकाया ‘बदला’, बना दिया खास रिकॉर्ड; क्या है अचीवमेंट
Hindi Newsफोटोकेएल राहुल ने लखनऊ से चुकाया ‘बदला’, बना दिया खास रिकॉर्ड; क्या है अचीवमेंट

केएल राहुल ने लखनऊ से चुकाया ‘बदला’, बना दिया खास रिकॉर्ड; क्या है अचीवमेंट

  • आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेजी से पांच हजार रन पूरे किए। राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलते हुए अपना बदला भी पूरा कर लिया। आइए देखते हैं केएल राहुल ने किसको छोड़ा पीछे...

DeepakTue, 22 April 2025 11:37 PM
1/5

केएल राहुल

केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे किए। उन्होंने मात्र 130 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल की। दिल्ली की पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने सिंगल लेकर पांच हजार रन पूरे किए।

2/5

डेविड वॉर्नर

इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 135 पारियां खेलकर पांच हजार रन पूरे किए थे।

3/5

विराट कोहली

विराट कोहली भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में पांच हजार रन पूरा करने के लिए कुल 157 पारियां खेली हैं। वैसे कोहली के नाम यहां पर और भी कई खास रिकॉर्ड हैं।

4/5

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में 5 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है। डिविलियर्स ने यह कारनामा 161 पारियां खेलने के बाद किया है।

5/5

शिखर धवन

शिखर धवन अब आईपीएल में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन गब्बर ने अपनी बल्लेबाजी से जो छाप छोड़ी है, उसकी धमक लंबे अरसे तक सुनाई देगी। धवन ने 168 पारियों में आईपीएल में पांच हजार रन पूरे किए हैं।