पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए महिलाएं पायल पहनना पसंद करती हैं। शादीशुदा महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी पायल पहनना पसंद करती हैं। यहां हम चांदी की पायल के ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपका मन मोह सकते हैं। यहां देखिए फोटोज
पायल में इस तरह के डिजाइन को पसंद किया जाता है। ये सिंपल पैटर्न है, लेकिन इसे बांधने का तरीका डिफरेंट हैं। Photo Credit: marwari_silver_store
शादीशुदा महिलाओं और नई दुल्हन के पैरों में पैरफूल काफी अच्छा लगता है। इसमें पायल के साथ बिछिया अटैच होता है। Photo Credit: mitalipayalsagra
बहुत ज्यादा कलरफुर पायल डिजाइन पसंद नहीं करते हैं, तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। Photo Credit: dksilver.in
मॉर्डन पायल डिजाइन काफी अच्छी लगती हैं। अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इस तरह के डिजाइन को पहन सकती हैं। Photo Credit: kabras_silverplaza
पायल का ये डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसमें फूल पैटर्न है जिसे चेनन के साथ जोड़ा है। Photo Credit: hub_jewellery_darbar
पायल में घुंघरू की छम-छम अच्छी लगती है तो इस तरह का डिजाइन आपको अच्छा लगेगा। इसमें आप कई घुंघरू लगा सकते हैं। Photo Credit: hub_jewellery_darbar
ये पायल डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। एथनिक आउटफिट के साथ इस तरह के पैटर्न की पायल अच्छी लगती है। Photo Credit: shivamjwellerssj