कई बार लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन को कॉपी करने के चक्कर में लड़कियां बाजार में मिलने वाली कोई भी ड्रेस पहनने के लिए खरीदकर घर ले आती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं हर ड्रेस हर किसी पर अच्छी लगे, यह जरूरी नहीं होता है। ठीक उसी तरह आपकी दोस्त पर अगर लॉन्ग कुर्तियां अच्छी लगती हैं तो यह जरूरी नहीं है कि ऐसा आपके साथ भी हो। ऐसे में अपने लुक को स्टाइलिश बनाए रखने के लिए आइए जानते हैं आखिर किन 7 तरह की लड़कियों को लॉन्ग कुर्तियां पहनने से बचना चाहिए। Pic Credit: Pinterest
छोटे कद के लोगों पर पहनी हुई लंबी कुर्तियां उनकी लंबाई को और कम दिखाती हैं, जिससे उनका लुक असंतुलित लग सकता है। कम हाइट की लड़कियों को लॉन्ग कुर्तियां पहनने से बचना चाहिए। Pic Credit: Gino Pinterest
जिनका शरीर बहुत पतला और छोटा है, उन पर लंबी कुर्ती ढीली और अनफिट लग सकती है। ऐसी लड़कियों को अपनी बॉडी टाइप और जरूरत के हिसाब से कुर्ती का स्टाइल चुनना चाहिए। उदाहरण के लिए-छोटी कुर्ती या फिटेड डिजाइन, जो उनके व्यक्तित्व को निखार सके। Pic Credit: KESSA Pinterest
अगर शरीर का वजन ज्यादा है, तो लंबी कुर्ती शरीर को और भारी दिखा सकती है, खासकर अगर यह ढीली या भारी कपड़े की हो। Pic Credit: Angel Of Two Worlds Pinterest
जो लोग अपने बिजी लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर समय भागदौड़ करते रहते हैं या फिर खेलकूद या शारीरिक काम करने वाले लोगों को भी पहनी हुई लंबी कुर्ती असुविधाजनक लग सकती है। Pic Credit: Pinterest
लंबी कुर्ती गर्मी में पसीना और असहजता बढ़ा सकती है, खासकर अगर यह मोटे कपड़े से बनी हो।Pic Credit: SweGna DesignerWorld Pinterest
छोटे बच्चों के पीछे भागते समय लंबी कुर्ती उलझ सकती है या गंदी हो सकती है, जिससे यह अव्यवहारिक हो जाती है। लड़कियों को हमेशा अपनी जीवनशैली, अवसर और आराम के हिसाब से कुर्ती का चयन करना चाहिए। छोटी या मीडियम लंबाई वाली कुर्ती इन स्थितियों में बेहतर विकल्प हो सकती है। Pic Credit: Siddhivinayak Design Studio Pinterest