Japan s Hario Company Unveils World s First Playable Glass Violin Priced Over 22 Lakh चलते-चलते : दुनिया की पहली बजने वाली कांच की वायलिन बनाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJapan s Hario Company Unveils World s First Playable Glass Violin Priced Over 22 Lakh

चलते-चलते : दुनिया की पहली बजने वाली कांच की वायलिन बनाई

जापान की हारियो कंपनी ने दुनिया की पहली बजाने योग्य कांच की वायलिन बनाई है, जिसका वजन 1300 ग्राम है, जो सामान्य वायलिन से 600 ग्राम अधिक है। इसकी कीमत 5.5 मिलियन येन (लगभग ₹22-25 लाख) है। यह वायलिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : दुनिया की पहली बजने वाली कांच की वायलिन बनाई

- सामान्य वायलिन से 600 ग्राम अधिक है भारी नंबर गेम

22 लाख रुपये से अधिक कीमत रखी गई है वायलिन की

टोक्यो, एजेंसी। जापान की हारियो कंपनी ने दुनिया की पहली बजाने योग्य कांच की वायलिन बनाई है। यह वायलिन देखने में बेहद सुंदर है और इसे विशेष तकनीक की सहायता से बनाया गया है।

इस वायलिन का वजन लगभग 1,300 ग्राम है जो एक सामान्य वायलिन से लगभग 600 ग्राम अधिक भारी है। इस वायलिन की आवाज पारंपरिक जापानी वाद्य कोक्यू और सामान्य वायलिन के बीच की तरह है। ऊंचे सुर बजने पर इसकी आवाज और भी मधुर होने लगती है। इसकी कीमत 5.5 मिलियन येन (लगभग ₹22-25 लाख रुपये) है।

इस वायलिन को बनाना चुनौतीपूर्ण : युवा पीढ़ी को ग्लास की तकनीकों में रुचि दिलाने के लिए कंपनी के कारिगरों ने पूरी तरह से कांच की बनी वायलिन बनाने का फैसला किया। कांच की वायलिन बनाना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम था, क्योंकि इसका आकार बहुत कठिन होता है। इसे बजाने योग्य बनाने के लिए कांच को हर हिस्से में समान रूप से डालना जरूरी होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।