बुलंदशहर: जंगल से भटककर आए हिरण को कुत्तों ने बनाया निवाला
Bulandsehar News - डिबाई क्षेत्र के ग्राम बिलोना में जंगली कुत्तों ने एक हिरण को घायल कर दिया। हिरण ग्रामीण महिपाल के घर में घुस गया और बेहोश हो गया। वन विभाग की टीम ने उसे उपचार के लिए ले जाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच...
डिबाई/बुलंदशहर। बिलोना रूप में कुत्तों ने एक हिरण को घायल कर दिया। वन विभाग की टीम उसे उपचार को ले गई पर उसकी जान नहीं बच सकी। डिबाई क्षेत्र के ग्राम बिलोना रूप में जंगल में भूख प्यास से व्याकुल होकर भटक आए हिरण को जंगली कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में हिरण ग्रामीण महिपाल के घर में घुस गया और बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने घायल हिरण को बचाने के लिए काफी प्रयास किया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसको उपचार के लिए अपने साथ ले गई, जहां पशु चिकित्सक ने भी उसको बचाने के काफी प्रयास किए लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित चौधरी ने बताया कि हिरण नर है और हॉग प्रजाति का है। हिरण का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।