congress to hold aicc session on banks of sabarmati river unveil road map for future गुजरात में साबरमती तट पर अधिवेशन, 1700 सदस्य लेंगे हिस्सा; आज कांग्रेस किन प्रस्तावों पर करेगी चर्चा, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़congress to hold aicc session on banks of sabarmati river unveil road map for future

गुजरात में साबरमती तट पर अधिवेशन, 1700 सदस्य लेंगे हिस्सा; आज कांग्रेस किन प्रस्तावों पर करेगी चर्चा

गुजरात के साबरमती के तट पर बुधवार को कांग्रेस का अधिवेशन होगा जिसमें मुख्य विपक्षी दल कम से कम दो प्रस्तावों के जरिए अपने राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण सामने रखने के साथ ही संगठन सृजन की रूपरेखा पेश करेगी।

Sneha Baluni अहमदाबाद। पीटीआईWed, 9 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात में साबरमती तट पर अधिवेशन, 1700 सदस्य लेंगे हिस्सा; आज कांग्रेस किन प्रस्तावों पर करेगी चर्चा

गुजरात के साबरमती के तट पर बुधवार को कांग्रेस का अधिवेशन होगा जिसमें मुख्य विपक्षी दल कम से कम दो प्रस्तावों के जरिए अपने राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण सामने रखने के साथ ही संगठन सृजन की रूपरेखा पेश करेगी। अहमदाबाद अधिवेशन का विषय 'न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष' है, जिसमें 1,700 से अधिक निर्वाचित और सह-चयनित एआईसीसी सदस्य हिस्सा लेंगे। मुख्य सम्मेलन साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर आयोजित किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि संविधान की प्रस्तावना की पहली पंक्ति सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय की बात करती है और प्रस्ताव इनसे संबंधित कांग्रेस के एजेंडे को दिखाएंगे। रमेश ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गुजरात और राष्ट्रीय मुद्दों पर एक प्रस्ताव पर चर्चा की गई और इन्हें बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में पारित करने के लिए रखा जाएगा।

सभी एआईसीसी सदस्य सबसे पहले झंडा फहराने के लिए इकट्ठा होंगे, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विस्तारित सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे, जिसके बाद चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। बैठक के दौरान, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी सभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब 5.30 बजे समापन समारोह होगा।

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक के एक दिन बाद यह बैठक हुई, जिसमें सत्र के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया और पारित किए जाने वाले प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा द्वारा समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रवादी हस्तियों का हवाला देने के कैंपेन का मुकाबला करते हुए, कांग्रेस ने मंगलवार को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत पर अपना दावा जताया। पार्टी ने भाजपा-आरएसएस के साथ "वैचारिक युद्ध" पर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।