Vastu upaay Vastu tips for money in hindi related to north direction Vastu tips: उत्तर दिशा में क्या करें कि आपके पास पैसा आए
Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणVastu tips: उत्तर दिशा में क्या करें कि आपके पास पैसा आए

Vastu tips: उत्तर दिशा में क्या करें कि आपके पास पैसा आए

vastu tips for money: वास्तु में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व होता है। अगर लाइफ में पैसा चाहते हैं, तो उत्तर दिशा से इसका नाता है। पैसा आपके पास आता रहे और धनलाभ हो, इसके लिए वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में किया करना चाहिए। यहां पढ़ें-

Anuradha PandeyWed, 9 April 2025 11:43 AM
1/7

वास्तु में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व

वास्तु में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि किसी खास दिशा का किसी खास दिशा से नाता होता है। अगर लाइफ में पैसा चाहते हैं, तो उत्तर दिशा से इसका नाता है। पैसा आपके पास आता रहे और धनलाभ हो, इसके लिए वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में किया करना चाहिए। यहां पढ़ें-

2/7

मां लक्ष्मी और कुबेर का वास

अगर आपके घर में उत्तर दिशा है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि उत्तर दिशा को कभी गंदा ना रखें. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास होता है। इस दिशा को जितना साफ रखेंगे, आपको उतना लाभ होगा।

3/7

उत्तर-पूर्व दिशा

अगर आप ऑफिस में काम करते हैं या फिर आपका बिजनेस है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर अपना मूंह करके बैठना चाहिए क्योंकि यह शुभ माना जाता है।

4/7

इस दिशा में रखा हुआ पैसा आपको लाभ देता है

उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है, इसलिए घर में अगर अपना पैसा रखते हैं, तो आपको उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में रखा हुआ पैसा आपको लाभ देता है।

5/7

मनी प्लांट

घर में उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में आप मनी प्लांट रखते हैं. तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह साफ रहें और ऊपर की तरफ आगे बढ़ें।

6/7

इस दिशा में बाथरुम नहीं बनवाना

घर में उत्तर दिशा में भूलकर भी बाथरुम नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी लाइफ में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

7/7

अनाज को स्टोर करके रखना

घर में इस दिशा में आपको अनाज को स्टोर करके रखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि वो कभी खत्म ना हो। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इस दिशा में किचन या मंदिर बनवाएं