अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया
Gangapar News - बहरिया ब्लॉक के विभिन्न गांवों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया और बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने की अपील की। एडीओ पंचायत अनिल पाल ने...
बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया ब्लॉक के विभिन्न गांवों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। बच्चों संग घर-घर पहुंचे शिक्षकों ने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया। अपील किया कि वह अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराकर प्रतिदिन स्कूल भेजें। इसके पहले आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत अनिल पाल ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकता को प्राप्त करने के लिए किया था। इसका उद्देश्य समग्र समाज का उत्थान करना था।
रैली को बीईओ धर्मेंद्र मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरायगनी, धमौर,अभईपुर होते हुए रैली बहरिया प्राथमिक विद्यालय पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में दीप नारायण यादव, रवि दुबे, भागीरथी पाल, अशेषा नंद, मनीलाल, रमेश मिश्रा, सुरेंद्र, राजेश मिश्रा सुभाष पटेल, पूजा पाठक, पूजा पटेल, मंजू, अशोक यादव, संतोष गुप्ता सहित गणमान्य शिक्षक और शिक्षाकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।