ऑटो चालक समेत तीन पर चोरी का केस दर्ज
Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के बजहा खुर्रमपुर निवासी घनश्याम वैश्य ने दिल्ली से शादी में शामिल होने के लिए घर लौटते समय ऑटो में यात्रा की। ऑटो चालक और उसके साथियों ने घनश्याम के बैग से सोने के आभूषण और 20 हजार...

करारी थाना क्षेत्र के बजहा खुर्रमपुर निवासी घनश्याम वैश्य पुत्र चेतराम वैश्य ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़ित के मुताबिक, रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पांच मार्च को घर आया था। वाहनों पर सवार होकर सरायअकिल के फकीराबाद चौराहा पहुंचा। इसके बाद कस्बे के पतेरिया मोहल्ला जाने के लिए ऑटो बुक किया। आरोप है कि ऑटो चालक ने अपने दो साथियों को भी बैठा लिया। उसके साथियों ने घनश्याम के बैग में रखा सोने का झुमका, दो अंगूठी, पायल व 20 हजार रुपये नकद चुरा लिया। फकीराबाद में लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर ऑटो का नंबर का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।