आंबेडकर जयंती पर निकलेगी संकल्प यात्रा
अल्मोड़ा सामाजिक समरसता विचार मंच की हुई बैठक आंबेडकर जयंती पर निकलेगी संकल्प आंबेडकर जयंती पर निकलेगी संकल्प

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक समरसता विचार मंच की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि जयंती पर नगर में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी ने बताया 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। सुबह दस बजे बाबा सिद्धनौला मंदिर पलटन बाजार से नन्दादेवी परिसर तक संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। स्कूली बच्च बाबा साहब के जीवन और विचारों पर आधारित झांकी निकालेंगे। श्रद्वाजंलि के साथ देश प्रेम व सामाजिक समरसता के कार्यक्रम होंगे। संयोजक मनोज सनवाल व सहसंयोजक किशन लाल ने बताया कि मल्ला महल में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता होगी। बैठक में मेयर अजय वर्मा, राजेन्द्र बोरा, एड. कुंवर बिष्ट, मीना भैसोड़स, डॉ सीपी फुलोरिया, कैलाश गुरुरानी, आशुतोष, वीरेन्द्र, प्रमोद बिष्ट, सुमित गुप्ता, आशीष जोशी, राहुल कुमार, पीयूष कुमार, अमित साह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।