मारपीट में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया केस
Pratapgarh-kunda News - डंगरी गांव में रविवार सुबह 28 वर्षीय युवक रोशन की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी परमेंद्र और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परमेंद्र की तहरीर पर रोशन के माता-पिता और भाई के खिलाफ...
गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। डंगरी गांव में रविवार सुबह पीटकर मारे गए युवक, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। हत्यारोपी परमेंद्र को जेल भेजने से पहले पुलिस ने मंगलवार को उसकी तहरीर पर केस दर्ज किया। अंतू थाना क्षेत्र के डंगरी गांव में रविवार सुबह गौतम के 28 वर्षीय बेटे रोशन की पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी धर्मेंद्र उर्फ बबलू और परमेंद्र उर्फ रामगरीब को जेल भेज दिया था। रामगरीब की तहरीर पर पुलिस ने गौतम, उसके बेटे राजन, रोशन (मृतक) और पत्नी रेखा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। रोशन की हत्या में एक अन्य आरोपी वृद्धा हुब्बादेवी को पुलिस राहत दे सकती है। वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी बेटी के घर कंधई के दीवानगंज में रह रही है। एसओ आनंद पाल भदौरिया ने बताया कि हत्यारोपी पक्ष के लोग भी मारपीट में घायल हुए थे। उनका भी मेडिकल कराया गया था। ऐसे में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हत्यारोपी हुब्बादेवी पर साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।