एमडीएम के बाद घर चले जाते हैं बच्चे
Gangapar News - मांडा में भीषण गर्मी और धूप के कारण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या पचास प्रतिशत से कम हो जाती है। जो छात्र आते हैं, वे मध्याह्न भोजन के बाद घर लौट जाते हैं। विद्यालय का समय सुबह...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 9 April 2025 04:03 PM

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी और धूप के कारण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या पचास प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाती। जो छात्र विद्यालय आते भी हैं, वे एमडीएम के बाद विद्यालय से घर चले जाते हैं।
सात बजे सुबह से विद्यालय का समय होने के कारण मिर्जापुर, प्रयागराज व नैनी से मांडा और मांडा के सुदूर दक्षिणी पहाड़ी गांवों के अध्यापक ही सात बजे विद्यालय नहीं पहुंचते। विद्यालयों के देखरेख के लिए बना मांडा बीआरसी कार्यालय भी आठ बजे तक बंद रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।