किंग कोहली अबतक आईपीएल में 1001 बाउंड्री जड़ चुके हैं। इनमें 721 चौके और 279 छक्के शामिल हैं। सबसे ज्यादा चौकों के मामले में वह शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स की तरफ से खेल चुके शिखर धवन 920 बाउंड्री के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, अगर सिर्फ चौके की बात करें तो धवन ने सबसे ज्यादा 768 चौके जड़े हैं। उन्होंने 152 सिक्स भी लगाए हैं। अब वह आईपीएल नहीं खेलते।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके डेविड वॉर्नर 899 बाउंड्री के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 663 चौके और 236 सिक्स लगाए हैं। इस सीजन में वह नहीं खेल रहे हैं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 885 बाउंड्री लगाई है जिसमें 603 चौके और 282 छक्के शामिल हैं। रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स की तरफ से भी खेल चुके हैं।
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 761 बाउंड्री लगाए हैं। इनमें 404 चौके और 357 छक्के उड़ाए हैं। गेल ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2021 में खेला था।