IPL 2025 Chennai Super Kings will seek win route on home turf against Kolkata Knight Riders घर में जीत की पटरी पर लौटेगी चेन्नई की गाड़ी? केकेआर के खिलाफ कई चुनौतियां, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Chennai Super Kings will seek win route on home turf against Kolkata Knight Riders

घर में जीत की पटरी पर लौटेगी चेन्नई की गाड़ी? केकेआर के खिलाफ कई चुनौतियां

  • IPL 2025: लगातार हार से बेजार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में केकेआर की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। चेन्नई की टीम को अभी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
घर में जीत की पटरी पर लौटेगी चेन्नई की गाड़ी? केकेआर के खिलाफ कई चुनौतियां

IPL 2025: लगातार हार से बेजार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में केकेआर की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। चेन्नई की टीम को अभी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। उसे हालांकि अभी तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे कि अतीत में मिला करती थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की थी।

फिर से होगी धोनी पर नजर
चेन्नई की पिछली सफलताओं में उसका घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन अब यहां की पिच काफी बदल गई है और उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। यही नहीं उसके स्पिन गेंदबाजों को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा। सभी की निगाहें एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेगी। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 गेंद पर 27 रन बनाए थे जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है।

बल्लेबाज लौट रहे फॉर्म में
चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से बड़ी पारी की दरकार है। चेन्नई का गेंदबाजी कमोबेश वैसा ही रहेगा, जिसमें खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मथीशा पथिराना तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे। जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।

केकेआर के सामने क्या चैलेंज
जहां तक ​​नाइट राइडर्स का सवाल है, वे तीन दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार से उबरने और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे। उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डन्स में लखनऊ के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। बल्लेबाजी में नाइट राइडर्स का दारोमदार फिर से क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा। अगर अंक तालिका में वर्तमान स्थिति का जिक्र करें तो चेन्नई चार हार और एक जीत के बाद नौवें स्थान पर, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:धोनी की तारीफ पर रायुडू को हेट मैसेज, अंबाती ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब
ये भी पढ़ें:IPL में शतक लगाने में कौन सी टीमें आगे, टॉप-3 में एक भी खिताब न जीतने वाली टीमें

टीम इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज और चेतन सकारिया।

ये भी पढ़ें:LIVE: रोमांचक मैच के लिए हो जाइए तैयार, विजय रथ पर सवार दिल्ली की टक्कर RCB से

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस, गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।