छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत; जानिए किन जिलों में बरसेगा झमाझम पानी
- मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में शुक्रवार शाम तक गरज-चमक, तेज हवा और हल्की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अगले दो दिनों तक हल्की राहत मिलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के चलते प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को एकबार फिर मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है। इस बीच पिछले तीन दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जिसकी वजह से हल्की बूंदाबांदी और मध्यम बारिश से शाम को मौसम सुहाना हो जाता है। मौसम विभाग पिछले तीन दिनों से यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि आज प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
सरगुजा संभाग में बारिश, 5 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में शुक्रवार शाम तक गरज-चमक, तेज हवा और हल्की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते दिन की बात करें तो सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, बलरामपुर- रामानुजगंज, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी और बिलासपुर संभाग के मुंगेली, रायगढ़ और बिलासपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। 9 अप्रैल को भी दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई थी।
कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडल तक विस्तारित है। इसके उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने और कमजोर होकर मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिण और उत्तर क्षेत्र के मौसम में बदलाव होगा और कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेज हवा चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।
राजनांदगांव सबसे गर्म, दूसरे नंबर पर रायपुर
राजधानी रायपुर में आज आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियल और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 10 अप्रैल को राजनांदगांव जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया। राजनांदगांव जिला पिछले तीन दिनों से सबसे ज्यादा गर्म है। 8 अप्रैल को यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री और 9 अप्रैल को 41.5 रिकार्ड किया गया था। रायपुर में 40 डिग्री, भिलाई-दुर्ग में 39 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है।
रिपोर्ट- संदीप दीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।