Chhivki Railway Station Upgraded for Kumbh 2031 New Platforms and Enhanced Facilities कुम्भ 2031 से पहले छिवकी स्टेशन पर तैयार होंगे दो नए प्लेटफार्म, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChhivki Railway Station Upgraded for Kumbh 2031 New Platforms and Enhanced Facilities

कुम्भ 2031 से पहले छिवकी स्टेशन पर तैयार होंगे दो नए प्लेटफार्म

Prayagraj News - प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन को कुम्भ 2031 को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया जा रहा है। दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिससे प्लेटफार्मों की संख्या छह हो जाएगी। नए प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
कुम्भ 2031 से पहले छिवकी स्टेशन पर तैयार होंगे दो नए प्लेटफार्म

प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन को और अधिक सुविधाजनक और व्यस्त रूटों के लिए तैयार किया जा रहा है। कुम्भ 2031 को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिससे यहां प्लेटफार्मों की कुल संख्या चार से बढ़कर छह हो जाएगी। ये नए प्लेटफार्म मानिकपुर तक बिछाई जा रही तीसरी रेललाइन से जुड़ेंगे। जबलपुर, मुंबई और दक्षिण भारत की दिशा में जाने वाली ट्रेनें इस स्टेशन से होकर गुजरती हैं। इसलिए ट्रेनों का आवागमन और सुगम होगा। नए प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेड, बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय और डिजिटल सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा फुट ओवर ब्रिज से इन्हें जोड़कर यात्री आवागमन को और सुगम बनाया जाएगा। छिवकी स्टेशन प्रयागराज जंक्शन के बाद शहर का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन बन गया है। दरअसल महाकुम्भ 2025 के पहले छिवकी रेलवे स्टेशन को और विस्तार दिया गया था। होल्डिंग एरिया के अलावा यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया गया लेकिन स्नान पर्वों के दौरान इतनी भीड़ उमड़ने लगी कि स्टेशन छोटा दिखने लगा था। भीड़ को देखते हुए आगामी कुम्भ से पहले यहां पर और विस्तार किया जाएगा। इसी क्रम में दो अन्य प्लेटफार्म बनाया जाएगा। एडीआरएम संजय सिंह ने बताया कि कुम्भ 2031 के मद्देनजर छिवकी को अपग्रेड किया जा रहा है। यह स्टेशन अब मुंबई और दक्षिण भारत की ट्रेनों के लिए प्रमुख हब बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।