होटल, रेलवे स्टेशन और धर्मशाला खंगाले
Agra News - करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के आयोजन के लिए भारी भीड़ आने की संभावना है। पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल, रेलवे स्टेशन और धर्मशाला की जांच की है। आयोजकों को सशर्त अनुमति दी गई है, लेकिन...

करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारी बाहर से आ रहे हैं। भारी भीड़ होगी। इस ऐलान के बाद पुलिस भी शांत नहीं बैठी। पुलिस ने होटल, रेलवे स्टेशन और धर्मशाला सभी को खंगााला। यह जानने का प्रयास किया कि होटलों में कितने लोग रुके हैं। कहां से आए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस किसी को आयोजन में आने से नहीं रोक रही है। पुलिस ने आयोजकों को सशर्त अनुमति दी है। शर्तों का उल्लंघन करने पर आयोजन समिति में शामिल सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह पहले ही बता दिया गया है। पुलिस ने एक हजार से अधिक लोगों को नोटिस दिए हैं। नोटिस का मकसद सिर्फ इतना है कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि उन पर पुलिस की नजर है। माहौल खराब हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय है। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आयोजन को लेकर सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस अभी तक करणी सेना के 40 से अधिक लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करा चुकी है। वे आयोजन में आने वाले लोगों को भड़काने वाली बात बोल रहे थे। डीसीपी ने बताया कि आयोजन स्थल पर हथियार प्रतिबंधित हैं। कोई हथियार लेकर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।