Sudden Rainfall Brings Relief from Water Crisis and Heat in District रुद्रप्रयाग में बारिश से गिरा तापमान, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsSudden Rainfall Brings Relief from Water Crisis and Heat in District

रुद्रप्रयाग में बारिश से गिरा तापमान

बुधवार को जनपद में मौसम अचानक बदल गया और सभी कस्बों में जोरदार बारिश हुई। यह बारिश लोगों को जल संकट से राहत और जंगलों में धुंध से आराम देने में मददगार साबित हुई। बारिश के कारण तापमान गिर गया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 9 April 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रप्रयाग में बारिश से गिरा तापमान

जनपद में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया और दोपहर बाद मुख्यालय सहित सभी कस्बों में जोरदार बारिश हुई। झमाझम बारिश से जहां लोगों को बढते जल संकट से राहत मिली वहीं जंगलों में फैल रही धुंध से भी आराम मिला है। बारिश से क्षेत्र में तापमान गिर गया है। बीते कई दिनों से आसमान में हल्के बादल भले ही बारिश की आहट दे रहे थे किंतु निरंतर हवा के चलने से बारिश की संभावना खत्म सी हो रही थी किंतु बुधवार को मौसम एक बार फिर सुबह से ही बदलने लगा। दोपहर होते ही आसमान पूरी तरह बादलों से घिर गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई जो करीब एक घंटे तक निरंतर जारी रही। शानदार बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। जनपद में मुख्यालय सहित अनेक इलाकों में अप्रैल में ही पानी के संकट की संभावनाएं बनने लगी थी जिसको देखते हुए बारिश काफी कारगर साबित होगी। मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सीतापुर और गौरीकुंड में भी बारिश हुई है। जिससे मौसम में हल्का सा ठंडापन महसूस हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।