डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में अच्छा शिक्षक बनने के दिए टिप्स
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें केरला समाजम मॉडल स्कूल की पूर्व प्राचार्य विजयम करथा ने छात्रों को अच्छे शिक्षक बनने की परिभाषा बताई। उन्होंने एएसके सिद्धांत,...

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के सभागार में छात्रों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में केरला समाजम मॉडल स्कूल की पूर्व प्राचार्य विजयम करथा उपस्थित थीं। जिन्होंने छात्रों को अच्छे शिक्षक बनने की परिभाषा को विस्तार से बताया। जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि एएसके सिद्धांत को मानना है ए से एटीटूड एस से स्किल और के से नॉलेज। कहा कि शिक्षकों को पॉजिटिव एटीटूड रखना है। अच्छे शिक्षक में कृतज्ञता की भावना होनी चाहिए। शिक्षकों को अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को कर्म की परिभाषा भी बताई। कहा कि अच्छे कर्म का परिणाम सदेव अच्छा होता है। कार्यक्रम का संचालन मौसमी दत्ता और धन्यवाद ज्ञापन पूजा पॉल ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल एवं सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।