SP Launches Swabhiman-Swaman Campaign for Ambedkar Jayanti मेरठ: सपा ने शुरू किया स्वाभिमान-स्वमान समारोह अभियान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSP Launches Swabhiman-Swaman Campaign for Ambedkar Jayanti

मेरठ: सपा ने शुरू किया स्वाभिमान-स्वमान समारोह अभियान

Meerut News - मेरठ में सपा ने अंबेडकर जयंती के मद्देनजर स्वाभिमान-स्वमान समारोह अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 8 से 14 अप्रैल तक चलेगा। सपा कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें नेताओं ने बाबा साहब आंबेडकर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 9 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ: सपा ने शुरू किया स्वाभिमान-स्वमान समारोह अभियान

मेरठ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने अंबेडकर जयंती के मद्देनजर स्वाभिमान-स्वमान समारोह अभियान की शुरुआत की। अभियान आठ से 14 अप्रैल तक चलेगा। जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में काली पट्टी बांधकर सपाइयों ने गोष्ठी की और जागरूकता अभियान का आगाज किया। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और संचालन जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह ने किया। कार्यक्रम में शुएब समाजवादी, महिला सभा जिलाध्यक्ष मृदुला यादव, रजत शर्मा ने भी विचार रखे। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है।

समाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी और समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सपा के सभी कार्यालयों, जनप्रतिनिधियों के स्थानीय, आवासीय कार्यालयों में स्वाभिमान-स्वमान समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने पीडीए समाज के लोगों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की देन एवं धरोहर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।