नव वर्ष और रामनवमी का रंगारंग उत्सव, अधिवक्ताओं में दिखा उल्लास
जमशेदपुर बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने नव वर्ष एवं रामनवमी का संयुक्त समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ और लड्डू वितरण के साथ माहौल में मिठास घुल गई। वरिष्ठ, महिला...

जमशेदपुर। जमशेदपुर बार एसोसिएशन परिसर को उत्सव, उल्लास और एकता के रंगों से सराबोर हो उठा, जब अधिवक्ताओं ने नव वर्ष एवं रामनवमी का संयुक्त समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतीन दास, सचिव राजेश रंजन, और उपाध्यक्ष बलाई पांडा द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जो पूरे समारोह में ऊर्जा और एकजुटता का प्रतीक बन गया।प्रसाद में लड्डू, सम्मान में अपनापन न्यायालय परिसर में प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया गया, जिससे माहौल में मिठास घुल गई। इसके साथ ही आयोजन में वरिष्ठ, महिला और युवा अधिवक्ताओं सहित कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया — यह सम्मान न सिर्फ औपचारिकता था, बल्कि सहयोग, समर्पण और सेवा भावना की सराहना भी।
सहयोग से बना आयोजन सफल
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहसंयोजक अखिलेश सिंह राठौड़, अमित सिंह, और दर्जनों अधिवक्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। आयोजन की पूरी जानकारी कार्यक्रम संयोजक बलवंत सिंह ने दी और सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
एकता और संस्कृति का संगम
यह कार्यक्रम न केवल पारंपरिक उत्सवों की समृद्धि को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जमशेदपुर बार एसोसिएशन न सिर्फ कानून के क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकजुटता में भी आगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।